छत्तीसगढ़

पुलिस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर

naxal_attack_5190925_835x547-m

सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार तड़के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो माओवादियों को ढेर कर दिया है। मौके से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।

ये भी पढ़ें..कार और बस में जबरदस्त भिड़ंत, विधायक के बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

दो नक्सलियों का शव बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान गोमपाड और कन्हैय्यागुड़ा के बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चलती रही। फिर जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग की तो मौके से दो नक्सलियों का शव बरामद किया गया।

एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में एक माओवादी पांच लाख का इनामी बताया जा रहा है। इसकी शिनाख्त कोंटा एलओएस कमांडर कवासी हुंगा के रूप में की गई है। जबकि दूसरे नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। हुंगा कई नक्सल मामलों में शामिल बताया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)