फीचर्ड दुनिया

अचानक यूएस कैपिटल परिसर को पुलिस ने कराया खाली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

us-capitol-min

वाशिंगटनः अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीती शाम खासी तनाव भरी रही है। अचानक एक खतरे की आशंका भांपकर अमेरिकी संसद भवन को खाली कराया गया। अमेरीका के संसद भवन को यूएस कैपिटल के नाम से जाना जाता है। स्थानीय पुलिस ने एक विमान से खतरे की आशंका जताई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने संसद भवन पर खतरा न होने की बात कही।

अमेरिकी समय के अनुसार बुधवार शाम अचानक पुलिस ने यूएस कैपिटल परिसर को खाली कराना शुरू कर दिया। पुलिस ने एक विमान से संभावित खतरे का हवाला देते हुए परिसर को खाली करने का आदेश जारी किया था। पुलिस ने कहा था कि ऐसे विमान पर पुलिस नजर रख रही है, जो यूएस कैपिटल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। संसद भवन को इस तरह अचानक खाली कराए जाने की कोशिशों को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे।

ये भी पढ़ें..बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक बरकरार, दो हफ्ते टली सुनवाई

इस दौरान वहां कर्मचारियों और पुलिस को भागते हुए भी देखा गया। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने विमान से कोई खतरा न होने का दावा भी किया। कहा गया कि पूरे यूएस कैपिटल परिसर को अत्यधिक सावधानी बरतते हुए खाली कराया गया था। जब परिसर को खाली करने का आदेश जारी हुआ था, उस समय सदन या सीनेट का सत्र नहीं चल रहा था। बाद में दावा किया गया कि अब यूएस कैपिटल परिसर के लिए कोई खतरा नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)