बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 60 किलोमीटर दूर नंदी हिल्स में 300 फीट नीचे खाई में गिरे एक युवा ट्रेकर को सफलतापूर्वक बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के कर्मियों की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। रविवार शाम को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दरअसल बेंगलुरु के पीईएस विश्वविद्यालय के निशंक कौल (19) रविवार तड़के नंदी हिल्स से सटे ब्रम्हागिरी रॉक्स पर ट्रेकिंग के दौरान खाई में गिर गए। युवक ने सेल्फी वीडियो बनाकर अपने परिवार, दोस्तों को भेजा और हेल्पलाइन पर कॉल किया।
ये भी पढ़ें..खूबसूरत और शाइनी बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस तरह करें उपयोग
बहन ने तस्वीर शेयर कर पीएम से लगाई गुहार
जिसके के बाद निशांत की बहन सिमरन कौल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनके भाई को बचाने में मदद करने की अपील की। हालांकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रयासों के बाद ही उन्हें बचाया गया। आईएएफ के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चिक्कबल्लापुर के डीसी ने एक एसओएस संदेश के साथ वायु सेना स्टेशन येलहंका से संपर्क किया कि नंदी हिल्स में ब्रम्हागिरी रॉक्स में एक युवा ट्रेकर फिसल कर 300 फीट नीचे गिरने के बाद फंस गया है।
वायुसेना ने ऐसे बचाई जान
एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को तुरंत लॉन्च किया गया और एक गहन खोज के बाद और जमीनी मार्गदर्शन के साथ स्थानीय पुलिस फंसे युवक का पता लगाने में सक्षम रही। वयान में कहा गया कि फ्लाइट गनर ने युवक को सुरक्षित ऊपर उठा लिया। विमान में सवार वायु सेना के चिकित्सा सहायक ने युवक की देखभाल की, जबकि हेलीकॉप्टर ने वायु सेना स्टेशन येलहंका के लिए उड़ान भरी, जहां से युवक को निकटतम नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
देखें वीडिया
इस वीडियो में IAF का हेलीकॉप्टर उस चट्टानी कगार पर मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां छात्र चट्टान से गिरने के बाद फंस था। फिर भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे छात्र के करीब पहुंचता है और उसे कगार से सुरक्षित निकालने में सफल रहता है। हालांकि छात्र इस खतरनाक स्थान पर कैसे पहुंचा, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)