लखनऊः उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर रेलकर्मी और जीआरपी हर यात्रियों के मुंह पर मास्क की जांच करते नजर आए।
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को यात्रियों की काफी भीड़ रही। यात्री एक दूसरे से सटकर बैठे नजर आए। इससे सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन होता कहीं भी नजर नहीं आया। यात्री एंटीजन जांच के लिए लाइन में लगे रहे। 25 यात्री की मौके पर जांच में कोई भी यात्री संक्रमित नहीं मिला, जबकि रोजाना दो सौ यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच हो रही है। इसकी रिपोर्ट यात्री के मोबाइल नंबर पर दो दिन बाद आती है।
यह भी पढ़ेंः-नाइजीरिया में फिर चलेगा ट्विटर, शर्तें मानने पर हटाया गया प्रतिबंध
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क आने वाले करीब 200 यात्रियों पर अब तक जुर्माना लगाया गया है। स्टेशन और ट्रेनों में यात्री सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन के निदेशक सुदीप सिंह का कहना है कि बीते दिनों से स्टेशन पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है। बिना मास्क के प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)