फीचर्ड बिजनेस

Stock Market: शेयर बाजर में जबरदस्त उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, सेंसेक्स 62800 के पार

Stock Market Live: Trading starts with an increase, shares of these companies rise
Stock Market नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ खुला। वहीं, बैंक निफ्टी सबसे कमाल दिखा रहा है और इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ है। आज बैंक निफ्टी में कारोबार 44276 के स्तर पर खुला है और यह पहली बार शुरुआती कारोबार में ही 44300 के स्तर को पार कर गया है। बैंक निफ्टी 14 दिसंबर 2022 के बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज बीएसई सेंसेक्स 299.85 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,801.54 पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,619.15 पर खुला है। बैंक निफ्टी प्री-ओपन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा और 44276 पर बंद हुआ। बाजार खुलते समय बैंक निफ्टी 258.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 44276 पर खुलने में कामयाब रहा है। बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनटों में बैंक निफ्टी ने 320 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार बैंक निफ्टी आज 44300 के पार पहुंच गया। ये भी पढ़ें..Panchang 29 May 2023: सोमवार 29 मई 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल

सेंसेक्स 500 अंग उछला

सेंसेक्स में सुबह करीब 500 अंकों की उछाल देखने को मिली जिसके बाद 62,992.82 पर आ गया है। मतलब साफ है कि सेंसेक्स आज फिर 63000 के स्तर को छू सकता है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 131.60 अंक या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 18,630.95 पर आ गया है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं निफ्टी के 50 में से 41 शेयर ग्रोथ का हरा निशान दिखा रहे हैं और सिर्फ 9 शेयर गिरावट का लाल निशान दिखा रहे हैं। Bajaj Finserv में 1.45 फीसदी और HDFC Bank में 1.39 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कोटक महिंद्रा बैंक 1.01 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा भारती एयरटेल, नेस्ले, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईटीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, विप्रो, एचयूएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी के साथ ही टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)