नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ खुला। वहीं, बैंक निफ्टी सबसे कमाल दिखा रहा है और इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ है। आज बैंक निफ्टी में कारोबार 44276 के स्तर पर खुला है और यह पहली बार शुरुआती कारोबार में ही 44300 के स्तर को पार कर गया है। बैंक निफ्टी 14 दिसंबर 2022 के बाद नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज बीएसई सेंसेक्स 299.85 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,801.54 पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,619.15 पर खुला है। बैंक निफ्टी प्री-ओपन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा और 44276 पर बंद हुआ। बाजार खुलते समय बैंक निफ्टी 258.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 44276 पर खुलने में कामयाब रहा है। बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनटों में बैंक निफ्टी ने 320 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार बैंक निफ्टी आज 44300 के पार पहुंच गया।
ये भी पढ़ें..Panchang 29 May 2023: सोमवार 29 मई 2023 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
फीचर्ड
बिजनेस