बिजनेस

Stock market: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, निवेशकों के पांच लाख करोड़ रुपये डूबे

blog_image_663a1a8194476

मुंबईः भारतीय शेयर बाजार (Stock market) में मंगलवार के कारोबारी सत्र में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। मंदी का असर लार्ज कैप शेयरों की तुलना में स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों पर ज्यादा दिखाई दिया। सेंसेक्स 383.69 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 73,511 पर और निफ्टी 140.20 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 20,302 पर आ गया।

मंदी की सबसे ज्यादा मार इन शेयरों पर

बाजार में मंदी की सबसे ज्यादा मार स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों पर पड़ी है। निफ्टी स्मॉल 100 इंडेक्स 316.10 अंक या 1.89 प्रतिशत गिरकर 16,367 पर और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 987 अंक या 1.95 प्रतिशत गिरकर 49,674 पर आ गया।

ये भी पढ़ेंः-सिंगापुर और यूएई की तरह अब भारत घाना से भी करेगा डायरेक्ट डील, बनी सहमति

 लाल निशान पर बंद हुआ सूचकांक

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, मेटल और ऑटो सेक्टर में आई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 19 शेयर लाल और 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को शीर्ष घाटे में रहे। वहीं, एचयूएल, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, नेस्ले और टीसीएस टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद, लोकसभा चुनाव में कम मतदान और प्रीमियम वैल्यूएशन के कारण भारतीय बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि, ग्रामीण मांग में सुधार के चलते एफएमसीजी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे 

बता दें कि बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 403.4 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 398.4 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक बार में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)