नई दिल्लीः वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लगातार गिरता चला गया।
हालांकि, आखिरी 2 घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली भी की। इसके बावजूद बाजार लाल निशान में ही बंद हुआ। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। बुधवार को आईटी, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली होती रही। इसी तरह बैंकिंग, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, टेक और पावर सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। दूसरी ओर, FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मामूली खरीदारी होती नजर आई।
दिन के दूसरे सत्र में हुई खरीदारी की वजह से लगातार दबाव का सामना कर रहे मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स (Midcap and Smallcap Index) में आज निचले स्तर से रिकवरी होती नजर आई। इसके बावजूद मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स (Smallcap Index) 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
ये भी पढ़ें..क्रिप्टो करेंसी की खरीद-बिक्री के लिए बनेंगे सख्त नियम, भारत ने की ये तैयारी
बुधवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों को करीब 90 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 277.22 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 278.12 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 90 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)