फीचर्ड बिजनेस

Stock Market: शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स 62,900 तो निफ्टी 18,650 के पार

There are weak signals from the global market once again today. During the last trading session, the US markets were seen trading under pressure for the fourth consecutive day. Similarly, the European market remained under pressure throughout the last session. Today, in Asian markets too, except the Nikkei index, all other markets have remained down.
Stock Market Stock Market : भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक बार फिर गुलजार हो गया है। आज (बुधवार) अच्छे कारोबार के संकेत दे रहा है। ग्लोबल संकेत भी ठीक हैं और घरेलू बाजार में मंगलवार की तेजी आज भी जारी रह सकती है। आईटी शेयरों में मंगलवार की गिरावट से बाजार के लिए सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर था, लेकिन आज स्थिति कुछ सुधरती नजर आ रही है। बाजार में बैंक शेयरों के दम पर सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बुधवार के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.51 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 62,917 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 66.60 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 18,665 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 9 शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 39 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं और हरे निशान पर हैं। कमजोरी का लाल निशान सिर्फ 11 शेयरों में दिख रहा है। ये भी पढ़ें..केंद्रीय मंत्री तोमर की बेटी की शादी में जेपी नड्डा-राजनाथ और शिवराज समेत कई VVIP पहुंचे

इन शेयरों में बंपर उछाल

Stock Market में नेस्ले 0.99 फीसदी, एचयूएल 0.84 फीसदी, विप्रो 0.73 फीसदी और पावरग्रिड 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस में 0.68 फीसदी और एलएंडटी में 0.53 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक,अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स,टीसीएस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

इन शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स की आज की गिरावट में टाइटन, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)