Stock Market : भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक बार फिर गुलजार हो गया है। आज (बुधवार) अच्छे कारोबार के संकेत दे रहा है। ग्लोबल संकेत भी ठीक हैं और घरेलू बाजार में मंगलवार की तेजी आज भी जारी रह सकती है। आईटी शेयरों में मंगलवार की गिरावट से बाजार के लिए सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर था, लेकिन आज स्थिति कुछ सुधरती नजर आ रही है। बाजार में बैंक शेयरों के दम पर सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
बुधवार के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.51 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 62,917 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 66.60 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 18,665 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 9 शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 39 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं और हरे निशान पर हैं। कमजोरी का लाल निशान सिर्फ 11 शेयरों में दिख रहा है।
ये भी पढ़ें..केंद्रीय मंत्री तोमर की बेटी की शादी में जेपी नड्डा-राजनाथ और शिवराज समेत कई VVIP पहुंचे