कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर करीब सवा करोड़ रुपये के नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय प्रेमचंद यादव और 40 वर्षीय हरि जी सिंह के रूप में हुई है। प्रेमचंद यादव हावड़ा के संकरैल का रहने वाला है जबकि हरि सिंह बिहार के आरा का रहने वाला है।
नौ हजार से अधिक फेंसिडिल की बोतलें बरामद
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार दोपहर बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर सिंगुर दानकुनी एक्सटेंशन के पास आदर्श हिंदू होटल के सामने इलाके की घेराबंदी की थी। चंडीतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में एक संदिग्ध वाहन के आने की सूचना मिली थी। काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी के आते ही उसे घेर लिया गया। उसके पीछे एक कंटेनर भी था। गाड़ी में प्रेमचंद और हरि सिंह मौजूद थे। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें से एक बॉक्स बरामद हुआ जिसमें 9500 फेंसिडिल की बोतलें बरामद हुईं।
यह भी पढ़ें-Kamlesh murder case: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली
सवा करोड़ है अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत
इसे 12 चक्के वाले कंटेनर में इस तरह से फिट किया गया था कि इसे खोलने के लिए हाइड्रोलिक लीवर की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि वे इसे झारखंड से ला रहे थे और बांग्लादेश में तस्करी करने का इरादा था। दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।