कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान बिहार के सारण जिला अंतर्गत भेल्दी थाना क्षेत्र के बसुति गांव निवासी सुधीर पांडे (31 साल), पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत सरसा क्षेत्र के रहने वाले 33 साल के संतु भुईया और यहीं के रहने वाले 25 साल के सनत भुईया के तौर पर हुई है। तीनों को आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत अंडाल थाना क्षेत्र के भादुर गांव में पेट्रोल पंप के पास हरे कृष्णा ऑटो सर्विस के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के डीआईजी आईपीएस दीप नारायण गोस्वामी ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप वैन के आने की सूचना पहले से ही एसटीएफ को मिल गई थी। उसके बाद उक्त जगह पर घेराबंदी की गई थी।
ये भी पढ़ें-दिलीप घोष का माकपा पर तंज, बोले- विरोध प्रदर्शन के मामले...
वाहन जैसे ही वहां पहुंचा, उसे घेरकर रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें से 445 किलो 225 ग्राम गांजा बरामद किए गए हैं। अंडाल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांजा को कहां से लाया गया था और कहां-कहां तस्करी किया जाना था इस बारे में पूछताछ हो रही है। इनके और साथी कौन-कौन से लोग हैं इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…