Steve Smith: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज़ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में मजबूत शुरुआत की और बुधवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट पर 339 का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने इतिहास रच दिया है।
सबसे तेज 9000 रन पूरे बनाने वाले दुनिया दूसरे खिलाड़ी बने
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान स्मिथ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दरअसल स्टीव स्मिथ के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे बनाने वाले दुनिया स्मिथ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने यह उपलब्धि 174वीं पारी में हासिल की।
ये भी पढ़ें..World Cup 2023: पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज पर मंडराया विश्व कप से बाहर होने का खतरा
स्मिथ का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाये हैं. एलन बोर्डेन के नाम 156 टेस्ट में 11174 रन और स्टीव वॉ के नाम 168 टेस्ट में 10927 रन हैं। स्मिथ (Steve Smith ) टेस्ट में नौ हजार से अधिक रन बनाने वाले कुल 17वें बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 59.65 की औसत से 9007 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मि के बल्ले से 31 शतक निकले जिसमे 4 दूसरे शतक भी शामिल है। इसके अलावा उनके नाम 37 अर्धशतक भी हैं। उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 239 रन है।
लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच तैयार की थी। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहला विकेट 73 के स्कोर पर गिरा. उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड वॉर्नर 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ 38 और मार्नस लाबुशेन 45 रन पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 190 रन है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)