प्रदेश उत्तर प्रदेश

यूपी के इस जिले में राजपूत और गुर्जर समाज के बीच तनाव की स्थिति, इंटरनेट सेवा बंद

saharanpur
saharanpur सहारनपुरः सहारनपुर में मिहिर सम्राट भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समुदाय के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। राजपूत समाज स्वयं को मिहिर सम्राट का वंशज मानता है और गुर्जर समाज ने मिहिर सम्राट को अपना पूर्वज घोषित किया है। इसके लिए गुर्जर समाज सहारनपुर में गुर्जर सम्मान यात्रा निकाल रहा है। राजपूत समुदाय ने इस यात्रा का विरोध किया है। जब प्रशासन को लगा कि गुर्जर समाज के दौरे को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज में टकराव हो सकता है तो नई परंपरा शुरू करने का हवाला देकर यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। इसके साथ ही सात से अधिक लोगों पर मामला भी दर्ज किया है। गुर्जर और राजपूत समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए जिले में बीएसएनएल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके बावजूद सहारनपुर में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग सड़कों पर उतरे। ये भी पढ़ें..Delhi Murder: गर्लफ्रेंड साक्षी का बेरहमी से मर्डर करने वाला हत्यारा... यह यात्रा नाकुर थाना क्षेत्र के फंदपुरी कस्बे से नकुड़ कस्बे तक पहुंचनी है। यात्रा को रोकने के लिए पूरे जिले में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन फंदपुरी कस्बे में गुर्जर समाज की भारी भीड़ जमा हो गई। यह भीड़ नाकुर की ओर बढ़ रही है। यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न होने पाये। इसके लिए डीएम-एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ इस भीड़ के साथ चल रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी यहां मौजूद हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने कहा है कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि हिंसा न हो। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)