रांची (Ranchi): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मीडिया विभाग के नवनियुक्त प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा चुनाव-2024 और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की, साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है, साथ ही झारखंड की महागठबंधन सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और किये गये विकास कार्यों को मजबूती से आम लोगों के सामने रखना है।
ये भी पढ़ें: Pakur: पाकुड़ में मकर संक्रांति से अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा ठहराव
देश
फीचर्ड