मुंबईः एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। मंगलवार को मेकर्स ने उगादी के अवसर पर इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म का यह पोस्टर बहुत भव्य है। पोस्टर में जूनियर एनटीआर और रामचरण नजर आ रहे हैं।
Happy Ugadi to you all..:)#ఉగాది #ಯುಗಾದಿ #GudiPadwa #नवसंवत्सर #தமிழ்ப்புத்தாண்டு #വിഷു #ਵੈਸਾਖੀ #RRRMovie @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @RRRMovie @DVVMovies @PenMovies @LycaProductions pic.twitter.com/cnAqZi1DXe
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 13, 2021
‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम और राम चरण अल्लूरी सीतारामाराजू के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से आलिया भट्ट सीता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। वहीं अजय देवगन फिल्म में एक डाकू के किरदार में होंगे। फिल्म के नाम का फुल फॉर्म है राइज यानी उदय, रोर यानी दहाड़ना और रिवोल्ट यानी बगावत।
यह भी पढ़ेंः कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना की स्थिति पर जतायी चिंता,...
फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों के एक काल्पनिक वर्णन पर आधारित है। इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय अभिनेता रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी शामिल हैं। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ इसी साल 13 अक्टूबर को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी।