Salaar, Prabhas: बाहुबली फिल्म से पैन इंडिया स्टार बने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म इसी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं हैं ऐसे में मेकर्स ने 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी हैं।
फिल्म Salaar के लिए Prabhas ने बनाई दमदार बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खोला राज
राजामौली ने खरीदा सालार का पहला टिकट
लेकिन आपको बता दें कि, 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' का पहला टिकट किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म मेकर और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने खरीदा हैं और वो सालार की सागा में शामिल हो गए हैं। Salaar vs Dunki: क्रिसमस के क्लैश में किस फिल्म को मिलेगी सबसे ज्यादा स्क्रीन्ससालार के मेकर्स ने शेयर की तस्वीर
इसको शेयर करते हुए मेकर्स ने प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, निर्देशक प्रशांत नील और निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें सभी स्टार एक ही फ्रेम में पहला टिकट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए होम्बले फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा कि, 'दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली गारू ने मायथ्री मूवी मेकर्स द्वारा जारी निजाम ग्रांट में सालार सीज फायर के लिए पहला टिकट खरीदा।'Salaar Teaser Out: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट देख उड़ जायेंगे होश अगर हम बात करें फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की तो इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है। इसमें बाहुबली अभिनेता प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। मेकर्स फिल्म को हिंदी के अलावा कई भारतीय भाषाओं में रिलीज करने जा रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)THE PRIDE OF INDIAN CINEMA @ssrajamouli buys the first ticket of INDIA'S BIGGEST ACTION FILM #Salaar in Nizam from the team and producer #NaveenYerneni ❤️? Nizam Release by @MythriOfficial ? Bookings open very soon in a grand manner with some Massive Celebrations ??… pic.twitter.com/d75n500YwS
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 16, 2023