ओड़ेंसे: विश्व चैंपियनशिप के पूर्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत मंगलवार को यहां जिस्के बैंक एरिना में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस को हराकर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 750 के पुरुष एकल वर्ग में 56 मिनट के मुकाबले में हांगकांग के 28 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को 17-21, 21-15, 21-12 से हराने के लिए पहला गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की।
बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज श्रीकांत का अगला मुकाबला सिंगापुर के सातवीं वरीयता प्राप्त लोह केओन यू से होगा। लोह केओन यू वही खिलाड़ी हैं जिनसे वह स्पेन के ह्यूएलवा में 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गए थे। उस मुकाबले का विजेता क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगा। लोह कीओन यू ने थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 42 मिनट में 21-13, 22-20 से हराया।
ये भी पढ़ें-BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने खिलाडियों के बार-बार चोट लगने पर...
इस बीच, अन्य प्रमुख भारतीय शटलर लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और साइना नेहवाल बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। विश्व में 8वें नंबर के लक्ष्य सेन सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं और अपने अभियान की शुरूआत पहले दौर में विश्व नंबर 6 और इंडोनेशिया के ओलंपिक पदक विजेता एंथनी सिनिसुका गिंटिंग के खिलाफ करेंगे। एचएस प्रणय को दूसरे दौर में जाने के लिए चीन के झाओ जून पेंग की चुनौती से पार पाना होगा। प्रणय और लक्ष्य सेन दूसरे दौर में आमने-सामने होंगे, यदि वे अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीत जाते हैं।
महिला एकल में अकेली भारतीय प्रतिनिधि साइना नेहवाल का सामना चीन की 30वें नंबर की झांग यी मैन से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष युगल की स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत करेगी, जब उनका सामना दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे से होगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…