लखनऊ: शांति के प्रतीक के रूप में बनाया जा रहा है श्रीदुर्गा पंडाल। इसके अलावा इस बार पूजा पंडालों में प्रकृति संरक्षण का भी संदेश भी दिया जाएगा। लखनपुरी में श्रीदुर्गा पूूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में भूतनाथ, रविंद्रपल्ली, विक्ट्री इलेविन, शशिभूषण गर्ल्स कॉलेज, बंगाली क्लब, विद्यांत कॉलेज, मॉडल हाउस सहित अन्य जगहों पर पूजा पंडाल बनाएं जा रहे हैं। चूंकि पिछले दो सालों में कोरोना के कारण बंगाली परिवारों में पूजा हो नहीं पाई थी, इस बार बड़े उत्साह से पूजा की जाएगी। श्रीदुर्गा पूजा एक अक्टूबर, को षष्ठी तिथि से शुरू होगी। इससे पहले पंचमी को आनंद मेला लगेगा।
ये भी पढ़ें..गुरूवार 29 सितम्बर 2022 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
शांति के साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश-
रविंद्रपल्ली पूजा कमेटी की ओर से आयोजित श्रीदुर्गा पूजा में इस बार पंडाल को शांति के प्रतीक के रूप में बनाया जा रहा है। साथ ही पंडाल के अंदर फूलों को सजाकार प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। कमेटी के सदस्य अंजन चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले सालों में हम सभी अपने सगे-सम्बंधियों को खो दिया, इसलिए इस बार शांति के प्रतीक के रूप में पंडाल को बनाया जा रहा है। पूरा पंडाल सफेद रंग का है, उसे एक महल का रूप दिया जा रहा है। सफेद रंग शांति का प्रतीक है। इसके अलावा पंडाल के अंदर फूल लगाएं गए हैं, जो प्रकृति संरक्षण का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि पूजा एक अक्टूबर, को षष्ठी तिथि से शुरू होगी। उसी दिन प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
भूतनाथ में बंग भारती पूजा कमेटी की ओर से पार्क में पूजा की जाएगी। कमेटी के सेक्रेटरी विद्युत मजूमदार ने बताया कि पूजा षष्ठी तिथि को प्रतिमा स्थापना से होगी। अभी पार्क में पंडाल बनाने का काम चल रहा है। यहां परम्परागत ढंग से पूजा की जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)