कोलंबोः श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने जनता से विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया। देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि आपके विरोध प्रदर्शन से हमें हर सेकेंड डॉलर का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट को हल करने के लिए राष्ट्रपति और सरकार के हर सेकेंड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे की जनता से प्रदर्शन नहीं करने की अपील
राजपक्षे ने कहा कि हमने इस देश के लोगों को इस स्थिति में नहीं डालने के लिए युद्ध (लिट्टे के साथ) समाप्त किया। हमने लोगों को कतार में नहीं रखने के लिए राजमार्गों का निर्माण किया। हमने बंदरगाहों में तेल के जहाजों को बेकार नहीं करने के लिए बंदरगाहों का निर्माण किया। जब तक हमें उनके भुगतान के लिए डॉलर नहीं मिल जाते, हम इस संकट से उबरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार और मुझे किसी से भी अधिक अपमान मिला है, लेकिन हम इस तरह के अपमान सहने के आदी हैं, लेकिन मेरे प्यारे बेटों और बेटियों, कृपया उन युद्ध नायकों को अपमानित न करें जिन्होंने हमारे देश को आतंकवाद से बचाया है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजपक्षे ने कहा कि संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी दलों से देश में मौजूदा संकट को हल करने के लिए आगे आने का आग्रह किया गया, लेकिन कोई भी ऐसा करने के लिए आगे नहीं आया। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट एक या दो दिन में हल नहीं होगा। सरकार संकट के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, भाषण ऐसे समय में आया है, जब सरकार को दुनिया भर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से देश में बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर पद छोड़ने की मांग की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)