दांबुलाः श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बड़ी उपलब्धि हालिस की है। हसरंगा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। हसरंगा टी20 में 100 विकेट तक पहुंचने वाले कुल मिलाकर ग्यारहवें खिलाड़ी और लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए।
अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
श्रीलंकाई टी20 टीम के कप्तान व लेग स्पिनर हसरंगा ने दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हसरंगा ने 2019 में पदार्पण करने के बाद से पुरुषों के T20I में किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं। मलिंगा 100 से अधिक T20I विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य श्रीलंकाई गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें..IPL 2024 में धमाल मचाने को तैयार यह खतरनाक खिलाड़ी ! युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड कर चुका है चकनाचूर
मलिंगा के बाद 100 विकेट लेने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
मलिंगा अपने 76वें टी20 में इस मुकाम पर पहुंचे, जबकि हसरंगा ने अपने 63वें मैच में ऐसा किया, जो राशिद खान के बाद दूसरे सबसे तेज 100 टी20 विकेट हैं, जिन्होंने 2021 में 53 मैचों में ऐसा किया था। हसरंगा, जिन्होंने सोमवार को दांबुला में चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, अब 63 टी20 में 15.36 के औसत और 6.78 के स्ट्राइक रेट से 101 विकेट हैं। श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)