Sports IPL 2024

SRH vs PBKS IPL 2024: पंजाब को मिला नया कप्तान, हैदराबाद के खिलाफ ये युवा खिलाड़ी संभालेगा कमान

jitesh-sharma

SRH vs  PBKS IPL 2024, हैदराबादः वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी। ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। इस बीच पंजाब किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 

बता दें कि पंजाब ने अपने नये कप्तान का ऐलान किया है। पंजाब किंग्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच कप्तान बनाया है। शनिवार को जितेश शर्मा को कप्तान घोषित किया।

इंग्लैंड लौटे सैम कुरेन

 दरअसल अब तक टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे सैम कुरेन अपने देश लौट गए हैं। जहां वह पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ उनके हमवतन जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- RCB vs CSK Pitch Report: चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीम

अब सैम करेन की जगह जितेश शर्मा लेंगे। हालाँकि, पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। पीबीकेएस ने 13 में से केवल पांच मैच जीते हैं और वह अपने अभियान का बड़े पैमाने पर अंत करना चाहेगा।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के सभी 10 टीमों के कप्तानों के फोटो सेशन में पंजाब किंग्स की ओर से जितेश शर्मा शामिल हुए थे। उस फोटो के सामने आने के बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि इस सीजन जितेश टीम की कप्तानी करेंगे या उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन जब धवन टीम से बाहर थे, तो उन्होंने टीम स्टाफ को स्पष्ट किया कि जितेश कभी भी टीम के उप-कप्तान नहीं थे, बल्कि उन्हें केवल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक फोटो सत्र के लिए भेजा गया था। इसी वजह से सैम कुरेन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)