खेल

दिनेश की जगह ईयोन को कप्तान बनाना चाहते हैं श्रीसंत, कही यह बात

Eoin Morgan of Kolkata Knight Riders takes the catch of Shikhar Dhawan of Delhi Capitals

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) को दिनेश कार्तिक की जगह ईयोन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाना चाहिए।

बता दें कि आईपीएल 2020 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 18 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी।

श्रीसंत ने ट्वीट किया, "मुझे दिल से लगता है कि दिनेश कार्तिक को नहीं, बल्कि इयोन मोर्गन को कप्तानी करनी चाहिए। एक विश्वकप जीतने वाली टीम के कप्तान को आईपीएल में टीम की कप्तानी जरूर दी जानी चाहिए। मैं आशा करता हूं कि केकेआर इस मुद्दे पर विचार करेगी। उन्हें एक ऐसे लीडर की जरूरत है, जो रोहित, धोनी या विराट की तरह आगे आकर नेतृत्व करे।"

यह भी पढ़ेंः-आईपीएल में दो हजार रन, 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने जडेजा

दिल्ली के खिलाफ मोर्गन जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब केकेआर की टीम को 43 गेंदों में जीत के लिए 112 रनों की जरूरत थी। इसके बाद मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर जल्दी-जल्दी 78 रन जोड़े और मैच में केकेआर की जीतने की उम्मीदें जगा दी थीं। मोर्गन ने 18 गेंदों पर 5 छक्कों और 1 चौके की बदौलत 44 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में फिर वापसी कर ली और मैच 18 रन से अपने नाम किया।