अहमदाबादः अहमदाबाद में देर रात शिवरंजनी चार रास्ता के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार पलट गयी जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक समेत चार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दो कारों के बीच लगी रेस के दौरान यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात अहमदाबाद में शिवरंजनी चार रास्ता के पास बीमानगर के पास फुटपाथ पर लोग सो रहे थे। देर रात इन लोगों पर एक कार पलट गयी। दूसरों के घरों में खाना बनाने वाली महिला संतूबेन की कार से कुचलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य बाबूभाई और तीन बच्चे जेतन, सुरेखा, विक्रम घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। आई20 कार मीठाखली के शैलेश शाह नाम के शख्स की है और कार पर 9 ई-मेमो पेंडिंग है।
यह भी पढ़ेंः-नौकरी के लिए विदेश जाने वालों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी की ये गाइडलाइनसूत्रों के अनुसार घटना के समय कार में चार लोग बैठे थे, जबकि एक अन्य कार भी वहां से गुजर रही थी। पता चला है कि दोनों कारों के बीच रेस हुई थी। उसी समय, तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर पलट गयी जिससे वहां सो रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। देर रात मौके पर आला अधिकारियों समेत पुलिस का काफिला पहुंचा।