नई दिल्ली : टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC समय- समय पर खास पैकेज लॉन्च करता रहता है। इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। वहीं अब वैलेंटाइन के इस मौके पर IRCTC एक खास पैकेज लॉन्च कर रहा है जिसमें आप थाईलैंड घूम सकते हैं। इस पैकेज का नाम वैलेंटाइन स्पेशल पैकेज है।
थाईलैंड की इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका
11 फरवरी को आप दिल्ली से थाईलैंड के लिए फ्लाइट ले सकते है 12 फरवरी को आप थाइलैंड एयरपोर्ट पहुचेंगे। जहां से आपको पटाया के लिए रवाना किया जाएगा। पटाया पहुंचने के बाद आप होटल में चेक इन करेंगे जहां आपके लंच से लेकर डिनर तक पूरा इंतजाम होगा। इसके बाद आप वहां से नोंग नूच
ट्रॉपिक्ल गार्डन घूमने जा सकते है।
13 फरवरी की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको बोट के जरिए कोरल आइलैंड ले जाया जाएगा। जहां आपके लंच की व्यवस्था भारतीय रेस्तंरा में होगी। इसके बाद आपको शाम के समय में खाली वक्त दिया जाएगा। 14 फरवरी को आप जेम्स गैलरी में घूमने जाएंगे। यहां से आप सड़क के रास्ते बैंकॉक जाएंगे। शाम को आप चाओफ़्राया क्रूज़ के मजे ले सकते हैं। 16 फरवरी को आपको सी लाइफ बैंकॉक महासागर विश्व घूमने का मौका मिलेगा। इसके बाद आप वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ेंः-ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
कितना लगेगा किराया ?
अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपकी बुकिंग 69100 रुपये में होगी। हालांकि, दो लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति पर 59500 रुपये खर्च करने होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)