खेल

Miami Open: 18 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने जीता मियामी ओपन का खिताब

spain-teenager-carlos-alcaraz

मियामीः स्पेन के 18 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने अपने करियर का सबसे बड़ा एटीपी टूर खिताब मियामी ओपन (Miami Open) जीत लिया है। रविवार रात अल्कराज ने हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में नॉर्वे के छठी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड को 7-5, 6-4 से हराकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 और अपना तीसरा टूर-लेवल खिताब जीता। यह मुकाबला 1 घंटे और 52 मिनट तक चला।

ये भी पढ़ें..‘राममय’ हुए प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, भाजपा में शामिल होने के दिये संकेत

कार्लोस ने रूड को दी 2-0 से मात

कार्लोस अल्कराज फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी पर छाए रहे। हालांकि पहले सेट में नॉर्वे के खिलाड़ी ने अल्कराज को जोरदार टक्कर दी। लेकिन स्पेन के युवा खिलाड़ी के आगे वह सफल नहीं हुए। कार्लोस ने पहला सेट टाई ब्रेक के जरिए 7-5 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में भी अल्कराज कैस्पर रूड पर भारी पड़े। इस दौरान रूड ने कई बार वापसी करने की कोशिश की। लेकिन कार्लोस ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी। अल्कराज दूसरा सेट 6-4 से जीतने में सफल रहे।

तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

अल्काराज़ इवेंट के 37 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के मियामी पुरुष चैंपियन हैं और कुल मिलाकर तीसरे सबसे कम उम्र के एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन हैं कार्लोस की उम्र 18 साल 333 दिन है। उनसे पहले नोवाक जोकोविच के नाम सबसे कम उम्र में मियामी ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड था। जोकोविच ने 19 साल की उम्र में वर्ष 2007 का खिताब अपने नाम किया था। खिताब जीतने के बाद अल्कराज ने कहा, "मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यहां मियामी में अपना पहला मास्टर्स 1000 जीतना बहुत खास है। मेरे पास मेरे परिवार के साथ एक अविश्वसनीय टीम है … मैं इस जीत और मेरी टीम से बहुत खुश हूं।"

बता दें कि इससे पहले केवल दो पुरुषों ने कम उम्र में इस स्तर पर खिताब जीता है, माइकल चांग 18 साल और पांच महीने के थे जब उन्होंने 1990 में टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट जीता था और राफेल नडाल 18 साल और 10 महीने के थे जब उन्होंने 2005 में मोंटे कार्लो टूर्नामेंट जीता था। बीते दो सालों में अगर देखा जाए तो कार्लोस अल्कराज विश्व पटल पर तेजी से उभरे हैं। अप्रैल 2022 में उनकी विश्व रैंकिंग 318 थी जबकि वहीं 2021 में वह 121वीं रैंक पर पहुंचे। अब अप्रैल 2022 में वह पुरुषों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)