प्रदेश उत्तर प्रदेश

आजम खान की खैरियत जानने अस्पताल पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश

aazam

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के क्रिटिकल केयर विभाग के डाॅक्टरों की देखरेख में उपचार के लिये भर्ती आजम खान की खैरियत जानने पहुंचे। इस दौरान पार्टी के कद्दावर नेता आजम की तबियत को लेकर अखिलेश यादव चिंतित दिखे।

आजम खान की तबियत खराब होने की जानकारी मिलने पर नई दिल्ली में अपने कार्यक्रम को रोकते हुये अखिलेश यादव मंगलवार दोपहर बाद लखनऊ लौट आये। यहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अखिलेश ने सीधे मेदांता अस्पताल का रुख किया। नई दिल्ली से चलने से पहले ही अखिलेश ने मेदांता अस्पताल में आजम के परिजनों से फोन पर भी वार्ता की।

यह भी पढ़ेंःऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वीकार की बिजली की दरों पर बहस की चुनौती

मेदांता अस्पताल में पार्टी के कद्दावर नेता आजम के परिजन और डाॅक्टरों से अखिलेश यादव ने वार्ता की और अच्छी चिकित्सकीय सुविधा देते हुये पूर्णतः स्वस्थ्य करने को कहा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे। करीब 40 मिनट के वार्ता के बाद सपा अध्यक्ष वहां से निकल गये।