प्रदेश उत्तर प्रदेश

सपा नेता आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल हुए रेफर

Azam Khan

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद मोहम्मद आजम खान को एक बार फिर तबीयत खराब होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। आजम खान का ऑक्सीजन स्तर गिरकर 88 पर आ गया। सपा नेता हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए थे और कई दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

सीतापुर जिला अस्पताल के डॉक्टर डी. लाल ने बताया कि सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की एक टीम खान का इलाज करने सीतापुर जेल पहुंची। खान का 30 अप्रैल को कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंःद्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर फिर लहराया 52 गज का भगवा, बिजली गिरने से हुआ था क्षतिग्रस्त

एक जून को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया और कई दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। बाद में उन्हें 13 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें जेल ले जाया गया था। उत्तर प्रदेश के रामपुर के सांसद खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे, उनके खिलाफ सौ से अधिक मामले दर्ज हैं।