प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP News: सपा प्रमुख ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धाजंलि, बीजेपी पर साधा निशाना

akhilesh-yadav
akhilesh-yadav UP News: लखनऊः जनेश्वर मिश्र ने अपना पूरा जीवन समाजवादी आंदोलन को सफल बनाने में लगा दिया। आज हम उन्हें याद कर रहे हैं तो संकल्प लेते हैं कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को पत्रकारों से कहीं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनके नाम पर स्थापित पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि देने आये थे। इस दौरान सपा प्रमुख ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म का दुरुपयोग कर कुर्सी हथियाना चाहती है। मुख्यमंत्री के ज्ञानवापी के बयान पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी को हिंदू-मुस्लिम समाज को बांटने से रोकने के लिए हिंदू समाज से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए। समाज में भेदभाव खत्म हो, भाईचारा कायम हो। अखिलेश ने मणिपुर और हरियाणा में हुई हिंसा के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरे भारत का सिर झुक गया है। भाजपा सरकार महिलाओं का सम्मान खतरे में पड़ गया है। उधर, हरियाणा में हिंसा और हालात बेकाबू हैं। ये भी पढ़ें..Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी में सर्वे का कार्य शुरू, आधुनिक तकनीक से... एक बयान के जवाब में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी वालों को इस बात की चिंता होनी चाहिए कि उनके कोच खुद को इंजन समझ रहे हैं। डबल इंजन सरकार के इंजन टकरा रहे हैं। अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं और अगर यह सब मुख्यमंत्री की जानकारी में हो रहा है तो उत्तर प्रदेश कैसे प्रगति करेगा? वहीं, राहुल गांधी की संसद सदस्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोकतांत्रिक ताकतें मजबूत होंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)