प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव को सपा ने उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें कौन हैं प्रत्याशी

akhilesh-yadav
akhilesh-yadav Ghosi By Election 2023: लखनऊः समाजवादी पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसकी आधिकारिक जानकारी सपा ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान 2022 में समावादी पार्टी के टिकट पर घोसी विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। दारा सिंह चौहान बीते दिनों सपा को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। वह पहले भी बीजेपी में थे। यह सीट दारा सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जताते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी है। उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे और 17 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। ये भी पढ़ें..लखनऊ पुलिस मित्र परिवार ने लोहिया संस्थान में रक्तदान शिविर को... सपा नेता सुधाकर सिंह घोसी से दो बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा नेता सुधाकर सिंह ने घोसी से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी फागू चौहान की जीत हुई थी। इसके बाद साल 2019 में हुए उपचुनाव में फिर से सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन इस उपचुनाव में भी वह बीजेपी के विजय राजभर से हार गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)