
दारा सिंह चौहान बीते दिनों सपा को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। वह पहले भी बीजेपी में थे। यह सीट दारा सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जताते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी है। उपचुनाव के लिए 21 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे और 17 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। घोसी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। ये भी पढ़ें..लखनऊ पुलिस मित्र परिवार ने लोहिया संस्थान में रक्तदान शिविर को... सपा नेता सुधाकर सिंह घोसी से दो बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा नेता सुधाकर सिंह ने घोसी से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी फागू चौहान की जीत हुई थी। इसके बाद साल 2019 में हुए उपचुनाव में फिर से सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन इस उपचुनाव में भी वह बीजेपी के विजय राजभर से हार गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)घोसी विधानसभा उपचुनाव में श्री सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 13, 2023