फीचर्ड मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने दी कोरोना को मात, जताया प्रशंसकों का आभार

HS-2021-05-12T142132.308

मुंबईः हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभिनेता ने खुद 28 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिये अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह क्वारंटीन में थे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। अब अभिनेता ने लगभग 15 दिन के बाद कोरोना को मात दे दी है और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगटिव आई है।

इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फैंस को दी है। अल्लू अर्जुन ने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा-सभी को नमस्ते, 15 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और फैंस को उनकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि ये लॉकडाउन कोरोना केसों को कम करने में मदद करेगा। घर पर रहिए और सेफ रहिए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।

यह भी पढ़ेंःकुलदीप यादव बोले- धोनी के मार्गदर्शन को मिस करता हूं

अल्लू अर्जुन के कोरोना निगेटिव होने की खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं। वह अभिनेता की इस पोस्ट पर उन्हें बधाई देने के साथ-साथ, उन्हें सुरक्षित और अपना ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन कोरोना संक्रमित होने से पहले अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा’ की शूटिंग कर रहे थे। अभिनेता के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।