प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

त्योहारी सीजन पर बढ़ेंगी यात्रियों की दिक्कतें, 29 सितम्बर तक रद्द रहेंगी 66 ट्रेनें

train-min-8

रायपुर: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन 22 से 29 सितंबर के बीच प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य व ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने हावड़ा सेक्शन की 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। दोनों प्रमुख दिशाओं में परिचालन के लिए ट्रेनें ही नहीं बची हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना होगा।

अनूपपुर-मनेंद्रगढ़, मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर और अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी। रेल प्रबंधन ने बहाल हुई ट्रेनों के टाइम टेबल जारी किया है। ये ट्रेन 25 और 26 सितंबर से शुरू ट्रेनें होंगी। अम्बिकापुर से दोपहर 12 बजे निकलने वाली अम्बिकापुर -शहडोल मेमू सहित 3 ट्रेनें अब तक बंद थी इन्हें एक साथ शुरू कर दिया गया है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जन सम्पर्क विभाग से अम्बिकेश साहू ने जानकारी दी है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Coroan Update: देश में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मिले...

तीन रूटों में ट्रेनों का होगा परिचालन -

ट्रेन संख्या 08759 अनूपपुर मनेन्द्रगढ़ मेमू स्पेशल दिनांक 25 सितम्बर 2022 से, 08757 मनेन्द्रगढ़ अम्बिकापुर मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर 2022 से एवं 08750 अम्बिकापुर शहडोल मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर 2022 से शुरू की जा रही है। इन तीनों मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा।

शहडोल और मनेन्द्रगढ़ के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत -

गाड़ी संख्या 08757 मनेन्द्रगढ़ अम्बिकापुर मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर 2022 से प्रतिदिन मनेन्द्रगढ़ से सुबह 07.25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11.50 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा। इसी प्रकार 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से अम्बिकापुर 12.20 बजे रवाना होकर शहडोल 18.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का 25 रेलवे स्टेशनो पर स्टॉपेज रहेगा। 08757 मनेन्द्रगढ़ अम्बिकापुर मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर 2022 से प्रतिदिन मनेन्द्रगढ़ से सुबह 07.25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11.50 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा। इसी प्रकार 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से अम्बिकापुर 12.20 बजे रवाना होकर शहडोल 18.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का 25 रेलवे स्टेशनो पर स्टॉपेज रहेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…