मनोरंजन

Sonu Sood ने फिल्म Fateh के सेट से शेयर किया वीडियो, रोलर कोस्टर राइड की दिखाई झलक

sonu sood
sonu-sood-goes-shirtless-for-a-bike-adventure-on-the-set-of-his-film-fateh Sonu Sood, Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन (Sonu Sood) दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि वो इस वक्त फतेह की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनू सूद मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं जिसकी झलक उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। सोनू सूद (Sonu Sood) ने शूटिंग से पर्दे के पीछे का एक वीडियो साझा किया है। इसमें सोनू सूद पहाड़ों पर एक रोमांचक साहसिक यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद का साहसी जीवन शैली के प्रति उनका समर्पण भी दिख रहा हैै। ‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार

सोनू सूद ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

सोनू सूद ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सोनू सूद सिर्फ शॉर्ट्स पहने और बुलेट बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, रास्ते में उनको पर्यटकों से मिलते हुए भी देखा गया है। शाहिद की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से ऋतिक की बहन करेंगी Bollywood में एंट्री

सोनू सूद का वीडियो वायरल

राजसी चोटियों के बीच इंजन की गर्जना के साथ सोनू सूद फिटनेस के साथ एड्रेनालाईन-पंपिंग रोमांच का मिश्रण करते है। पहाड़ी इलाका एक सुरम्य पृष्ठभूमि से एक सक्रिय खेल के मैदान में बदल जाता है। जहां वो एक फिटनेस फ्रीक के रूप में सीमाओं को पार करते नजर आ रहे हैं।घुमावदार सड़कों और चुनौतीपूर्ण ऊंचाइयों पर सोनू सूद ने एक स्वस्थ जीवन शैली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का खुलासा किया। अगर हम बात करें सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की तो इसकी शूटिंग अभिनेता ने करीब पूरी कर ली है। इस फिल्म में वो अपने एक्शन से भरपूर कहानी और हॉलीवुड से प्रेरित स्टंट के साथ एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इसकी कहानी पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में साइबर अपराध पर आधारित है, जिसका निर्देशन वैभव मिश्रा ने किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)