लखनऊ: कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंद लोगों के लिए भगवान बन चुके हैं। सोशल मीडिया में उनसे रोज हजारों लोग मदद मांगते हैं, जिनकी हरसंभव मदद सोनू सूद बिना देर किए करते हैं। उनके इस नेकदिल ने लाखों लोगों का दिल जीता है। सोनू की दरियदिली की एक और झलक सोनभद्र में देखने को मिली है। सोनू सूद ने सोनभद्र जिले के मड़िहान थाने के गोपालपुर गांव निवासी दिव्यांग संतोष कुमार के बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी है।
दरअसल, दिव्यांग संतोष कुमार के बीस दिन के बच्चे के पेट में सूजन और जन्म के बाद से ही उल्टी व दस्त की शिकायत है। बच्चे का सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज स्थित निजी चिकित्सालय में गुरुवार सुबह करीब दस बजे इलाज भी शुरू हो गया है। संतोष के अनुसार, उन्होंने मंगलवार शाम को सोनू सूद को ट्वीट करके बीते सात अगस्त को पैदा हुए बच्चे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसका सोनू सूद की तरफ से जवाब भी आया।
यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने के बाद अब घर देंगे सोनू सूद https://twitter.com/SonuSood/status/1298660199620730881 यह भी पढ़ें- नीट, जेईई परीक्षा को लेकर अखिलेश ने लिखा पत्र, सरकार के सामने रखी ये मांगेबुधवार को उनके मोबाइल पर सोनू सूद के कार्यालय से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर से बच्चे के इलाज के सिलसिले में बात हो गई है। वह निश्चिंत होकर बच्चे का इलाज कराएं। उसके बाद उन्होंने गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे राबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती करा दिया। यहां बच्चे का इलाज शुरू हो गया है। संतोष ने बताया कि डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में 3200 रुपये खर्च पड़ने की बात बताई थी। वहीं, अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी ने बताया कि सोनू सूद की तरफ से अस्पताल के खाते में 3200 रुपये बच्चे के इलाज के लिए भेज दिए गए हैं, जिसके बाद बच्चे का इलाज शुरु कर दिया गया है।