प्रदेश देश फीचर्ड दिल्ली

ऋषि सुनक को सोनिया गांधी ने दी बधाई, कहा- द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे

192e3a4c15fa07161ae0220fa9842f5d-min

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा, "मैं आपके द्वारा ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्न हूं। यह निश्चित रूप से भारत में हम सभी के लिए गर्व की बात है।"

ये भी पढ़ें..भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का प्रतीक है भैया दूज,...

उन्होंने सुनक को लिखे एक पत्र में कहा, "भारत-ब्रिटिश संबंध हमेशा से बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान वे और गहरे होंगे।" भारतीय मूल के कंजर्वेटिव पार्टी के राजनेता सुनक मंगलवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स 3 से मिलने के बाद आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री बने।

लगभग डेढ़ महीने के कार्यकाल के बाद लिज ट्रस द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने के बाद टोरी नेतृत्व प्रतियोगिता जीतने के बाद सात सप्ताह में वह यूके के तीसरे प्रधानमंत्री हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…