Nasha Song: शिल्पा शेट्टी की फिल्म ’सुखी’ का गाना ’नशा’ रिलीज, थिरकने पर मजबूर कर देगा सॉन्ग
Published at 13 Sep, 2023 Updated at 19 Sep, 2023
Nasha Song: मुंबईः एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म ’सुखी’ का नया गाना ’नशा’ रिलीज हो गया है, जिसमें पॉप स्टार बादशाह नजर आ रहे हैं। यह गाना उनकी मां के चरित्र की भावनाओं को पूरी तरह से दर्शाता है, जो नियमित जीवन से छुट्टी लेकर आनंद लेना चाहती है। यह गाना इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव वाला एक पॉप गाना है, जो सिंथ-पॉप या आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पॉप की तरह है, हालांकि इसमें बॉलीवुड नृत्य गीत का स्पर्श भी है, और यह निश्चित रूप से पैर थिरकाने वाला है।
’नशा’ गाना फिल्म की थीम से ज्यादा मेल खाता है और दर्शकों को खुशी का एहसास कराता है। ’नशा’ के वीडियो में शिल्पा के नाम से मशहूर किरदार सुखी और उसके दोस्त हैं, जो अपने स्कूल रीयूनियन में जाते हैं। गाने को बादशाह और अफसाना खान ने गाया है। गाने के बोल राजा दिलवाला ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक कंपोज बादशाह और हितेन ने दिया है।
ये भी पढ़ें..Sonakshi Sinha: समंदर किनारे सोना ने खरीदा नया आशियाना, कीमत जानकर...
फिल्म ’सुखी’ में शिल्पा शेट्टी, कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध हैं। ’सुखी’ 22 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह सुनल जोशी द्वारा निर्देशित, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है। फिल्म को राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि पटकथा पॉलोमी दत्ता ने लिखी है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)