फीचर्ड मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रिंग फ्लाॅन्ट करती हुई तस्वीरें

sonakshi-min

मुंबईः बाॅलीवुड की दबंग गर्ल ने सगाई कर ली है। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है, जिनमें वह अपने हाथों में पहनी हुई खूबसूरत रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए सोनाक्षी ने लिखा-मेरे लिए बड़ा दिन…मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है जो सच हो रहा है…मैं इसे आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।

मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये इतना आसान था। सामने आई इन तस्वीरों में सोनाक्षी एक शख्स का हाथ पकड़कर हंसती हुईं नजर आ रही हैं। हालांकि तस्वीरों में सोनाक्षी ने उस शख्स का चेहरा नहीं दिखाया है। इस वजह से सोनाक्षी के लविंग पार्टनर के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।

इंडिगो ने एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से...

वहीं तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। साल 2010 में आई फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म डबल एक्सेल में अभिनय करती नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…