फीचर्ड दुनिया

Somalia: सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर

Somalia-Army-kills-30-terrorists
Somalia: Army kills 30 Al Shabaab terrorists Somalia: सोमाली राष्ट्रीय सेना ने देश के मध्य भाग में शबेले क्षेत्र में एक भीषण युद्ध के दौरान अल-शबाब के 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उप सूचना मंत्री अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने बुधवार को सोमाली राष्ट्रीय समाचार एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य हमला इसलिए किया गया क्योंकि वे हमले की योजना बना रहे थे। अल-अदाला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक " सोमाली सेना ने विशेष सुरक्षाबलों गुरुवार सुबह अल-शबाब आतंकियों के खिलाफ एक सफल ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में आतंकियों के हथियार और अन्य सैन्य ठिकानों तबाह कर दिया गया ।" साथ सोमाली सेना का विशेष दल अभी भी अल-शबाब दहशतगर्दों का पीछा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सेना की ओर से कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ये भी पढ़ें..अमेरिका से भारत लाई गई 105 ऐतिहासिक कलाकृतियां, वहां होंगी स्थापित

इससे पहले 20 आतंकी मारे गए थे

अल-शबाब आतंकवादियों ने सैन्य हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सोमाली सेना, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों के सहयोग से, अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र समूह को बेअसर करने के प्रयास तेज कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले जून में सोमालिया की सेना ने देश के दक्षिणी क्षेत्र लोअर शबेले में एक ऑपरेशन के दौरान 20 अल-शबाब लड़ाकों को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि आतंकी इलाके में दोबारा संगठित होकर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)