प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

मुख्यमंत्री शिवराज का ऐलान, सोलर सिटी बनेगी ‘मध्यप्रदेश की धड़कन’

shivraj singh
  भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय है और इंदौर मध्यप्रदेश की धड़कन है। इंदौर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंदौर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यहां हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर सोलर सिटी बने, इस दिशा में सभी प्रयास करें। उन्होंने नागरिकों से सोलर सिटी बनाने का संकल्प भी दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में अहिल्या लोक भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम स्थानीय नेहरू स्टेडियम में इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की मांग पर उन्होंने इंदौर की शान नेहरू स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुष्टों का दमन और सज्जनों का उत्थान ही राजधर्म है। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर में अपराधियों के खिलाफ गंभीरता से प्रयास कर सख्त कार्रवाई की जाए। चेताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी इंदौर पूरे देश में स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पर आए। इसके लिए और गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। देश के कई शहर स्वच्छता में अव्वल बनने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। इंदौरियों को ध्यान रखना है कि कोई गलती न हो। सभी मिलकर इंदौर को टॉपर बनाने का प्रयास करें। स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्रांड है। इसे हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने नगर निगम इंदौर द्वारा बनने वाले उमंग पार्क के कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही सोलर सिटी के संकल्प पत्र का विमोचन किया और ट्री एंबुलेंस का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप्स के सहयोग के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया। लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती बुधवार को इंदौर में गौरव दिवस के रूप में पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। गौरव दिवस समारोह में नागरिकों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ अन्य कार्यक्रम भी हुए। समारोह के दौरान प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के मधुर गीतों की प्रस्तुति भी हुई। यह भी पढ़ेंः-राजस्थान के इस शहर में अब शुरु हुई 5G सर्विस, जानें BSNL-AIRTEL और Jio का क्या है अपडेट गौरव दिवस समारोह में म्यूजिकल बैंड व कृष्ण-लीला की प्रस्तुति दी गई। समारोह में 50 लोगों की टोली ने डमरू व शंखनाद के साथ शिव-महिमा का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रागिनी मक्खर व बाल कलाकारों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी। लाइट एंड साउंड शो हुआ। गौरव दिवस के मौके पर भव्य आतिशबाजी भी की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)