देश फीचर्ड

भूस्खलन से ध्वस्त कालका-शिमला हाईवे की एसपी ने देखी स्थिति, लिया जायजा

SP saw the situation of Kalka-Shimla highway destroyed by landslide, took stock
sp-inspection-on-kalka-shimla-road सोलन: राष्ट्रीय राजमार्ग कालका-शिमला पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़कों की हालत का जायजा लेने के लिए सोमवार को सोलन पुलिस कप्तान गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे। सोलन से परवाणू तक कई स्थानों पर भूस्खलन से ध्वस्त हुए हाईवे पर उन्होंने खुद जांच की कि फोरलेन के किस हिस्से को सिंगल लेन बनाया जा सकता है और किस हिस्से को फोरलेन के रूप में सुचारू किया जा सकता है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-05 न केवल सोलन, शिमला और प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों सहित जनजातीय जिला किन्नौर की जीवन रेखा है, बल्कि देश की रक्षा की दृष्टि से भी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। पुलिस कप्तान गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) ने बताया कि पिछले दो माह में सोलन पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-05 से 2.5 लाख से अधिक वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया है। ये भी पढ़ें..‘हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, किसानों के लिए अलग पोर्टल बनाए सरकार’

पुलिसकर्मियों की सराहना की

SP गौरव सिंह ने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चक्की मोड़ के पास अवरुद्ध सड़क पर यातायात सुचारू रखने के लिए वह अपने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हैं। खराब मौसम और भारी बारिश के बीच भी पुलिस जवानों ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सोलन ज़िला के टिपरा एवं शालाघाट के मध्य 7 मोटरबाईक सवार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेब सीज़न के दृष्टिगत तथा अन्य व्यापारियों की सुविधा के लिए ज़िला पुलिस ने आढ़तियों, लदानियों और व्यापारियों के साथ एक व्हाट्स ऐप ग्रुप भी बनाया है। इस ग्रुप में मार्ग एवं यात्रा सम्बन्धी जानकारियां साझा की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)