प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

रायबरेली में हुए हादसे में अब तक छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

कार

रायबरेलीः कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई और घायलों की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। घटना स्थल पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने भी पहुंचकर जायजा लिया। शासन के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना। उल्लेखनीय है कि यह हादसा बांदा बहराइच राजमार्ग पर गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के गांव खगिया खेड़ा के पास हुआ है। यहां पर गांव के ललई चाय के गुमटी रखकर व्यवसाय करते हैं । पास में नहर निकली हुई है।

बुधवार की सुबह खागिया खेड़ा गांव के करीब एक दर्जन लोग चाय पीने के लिए एकत्र हुए थे। कुछ लोग चाय की दुकान पर थे तथा कुछ लोग पास नहर की पुलिया पर बैठे हुए थे। इसी समय बछरावां की तरफ से तेज रफ्तार आ रहा एक डंपर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित डंपर ने चाय की गुमटी को टक्कर मारते हुए पुल की पुलिया पर बैठे लोगों को कुचलकर नहर में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। किंतु तब तक गांव के संतोष कुमार (44) पुत्र रंगई, रविंद्र कुमार (38) पुत्र छेदीलाल, लल्लू (55) पुत्र सत्यनारायण तथा दुकानदार ललई (45) पुत्र बद्री प्रसाद की मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल राम प्रकाश तिवारी (55) पुत्र दुर्गाचरण, अशोक बाजपेई (38) पुत्र बैजनाथ, दीपेंद्र कुमार (40) पुत्र छेदीलाल तथा श्रवण कुमार पुत्र ललई को गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें..शर्मनाकः गिड़गिड़ाता रहा बेबस बेटा, डाॅक्टर बोले-‘पर्चा बनवाकर लाओ, तभी होगा...

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगा कर नहर में गिरे डंपर को बाहर निकाला। उसके बाद नहर से वृंदावन (45) पुत्र रामाश्रय तथा शिवमोहन (35) पुत्र महादेव का शव को डंपर के नीचे से निकाला गया है। घटना की सूचना पाकर जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी तत्काल मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अपने सामने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया है। पुलिस ने सभी आधा दर्जन मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)