कठुआः मौसम की करवट ने जिले के पहाड़ों को बर्फ की चादर ने डक लिया जबकि मैदानी इलाकों में हो रही रूक रूककर हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार को सुबह से ही जिला के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया।
बर्फबारी और बारिश से मौसम तो बदला ही दुशवारियां भी सातवें आसमान पहुंच गईं। खासकर पहाड़ी इलाकों में सड़क संपर्क चौपट होने के आसार हैं। बिजली सेवा ठप होने से पीने के पानी की आपूर्ति भी व्यापक स्तर पर प्रभावित हो गई है।
ये भी पढ़ें..IND vs SA: आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे अफ्रीकी खिलाड़ी
वहीं मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के भीतर भी बादल छाए रहने से लेकर हल्की फुहार की संभावना जताई है। जिले के बनी तहसील में पहली बर्फबारी हो गई है, जिससे कसबे में एक फुट तक बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं बनी-बसोहली सड़क मार्ग पर रविवार से ही यातायात थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ बाद में यातायात बहाल कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार बर्फबारी के चलते जनजीवन पर हल्का असर पड़ है। वहीं सरकारी सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)