लखनऊः केन्द्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति जुबिन ईरानी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वह पीजीआई में भर्ती भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह को देखने गईं। कल्याण सिंह बीते एक हफ्ते से संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं।
स्मृति ईरानी ने वहां पर कल्याण सिंह से मुलाकात की। इसके साथ ही डॉक्टर्स से उनकी सेहत के बारे में जानकारी भी ली। अपने पास स्मृति ईरानी को देख कल्याण सिंह काफी भावुक हुए। इस दौरान उनकी आंख से आंसू भी निकल गये। उन्होंने स्मृति ईरानी को आशीर्वाद भी दिया। इस बीच कल्याण सिंह की हालत में सुधार भी हो रहा है। उन्होंने अपने इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ से बातचीत करनी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंःआकाशीय बिजली से आपकी जान बचा सकते हैं ये उपाय, वीडियो में देखिएएसजीपीजीआईएमएस द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राजनेता की सेहत में अच्छी-खासी सुधार देखने को मिल रही है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ फैकल्टी कई बार राउंड पर आ रहे हैं और उनकी सेहत पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान भी उनके इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हो गईं। अमेठी में वह जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। अमेठी में स्मृति ईरानी के बेहद करीबी तथा उद्योगपति राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं।