उज्जैनः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार देर रात उज्जैन पहुंचीं। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। पूजन पुजारी आशीष गुरु ने कराया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने ईरानी को भगवान की तस्वीर, प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रशासक संदीप कुमार सोनी, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव आदि मौजूद रहे। इसके बाद वह इंदौर लौट आईं।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को इंदौर दौरे पर थीं। उन्हें दोपहर में यहां आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी फ्लाइट लेट हो गई और वह शाम को इंदौर पहुंचीं। यहां प्रबुद्धजनों से चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे इंदौर के मशहूर फूड मार्केट 56 दुकान पहुंचे और इंदौर पेटिस और पानी पूरी का आनंद लिया। इसके बाद वह उज्जैन के लिए रवाना हो गईं।
यह भी पढ़ेंः-Sara Ali Khan: खजराना गणेश मंदिर के बाद बाबा महाकाल दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, लिया आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजा की और इसके बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गईं। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज कई लोगों ने मुझसे कहा कि दीदी महाकाल से कुछ मांग लो, लेकिन मैंने कहा कि बाबा के दर्शन मिल गए, बस इतना ही। बाबा के सामने कहाँ कुछ माँगा जाता है?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)