प्रदेश फीचर्ड दिल्ली

5000 फीट की ऊंचाई पर स्पाइस जेट के विमान में दिखा धुंआ, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

spice jet

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। बताया जा रहा है कि जबलपुर के लिए उड़ान भरने के दौरान विमान के केबिन से धुआं उठने लगा, जिसके चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान में करीब 70 यात्री सवार थे। अचानक धुआं भर जाने से यात्री परेशान होकर शोर मचाने लगे। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतार लिए गए।

स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 5000 फीट से गुजरने के बाद पायलट ने केबिन से धुआं निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली लौटने का फैसला किया। विमान को दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया। इमरजेंसी लैंडिंग से पहले दिल्ली दमकल सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..उदयपुरः कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद, जयपुर...

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसके केबिन में धुआं भरना शुरू हो गया था। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद में विमान को खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें विमान की इमरजेंसी लैंडिंग और मुसाफिरों के सुरक्षित होने की बात तो कही गई, लेकिन हादसे की वजह नहीं बताई गई है। इधर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन में मामले की जांच की बात कही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…