फीचर्ड मनोरंजन

Movie Collection: फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

movie-collection
Movie Collection: रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही थी। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को देख कर लगता है कि दर्शकों का रिस्पॉन्स कुछ खास अच्छा नहीं रहा। यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन इसने कितनी कमाई की इसकी जानकारी सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत 

फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का निर्देशन भी रणदीप हुड्डा ने किया है। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें अंकिता लोखंडे और अमित स्याल की अहम भूमिका है। अंकिता और रणदीप पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। लेकिन पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़ों को देखते हुए लोगों ने साउथ की फिल्में 'माडगांव एक्सप्रेस' और 'ओम भीम बुश' को ज्यादा पसंद किया है। इन दोनों फिल्मों ने क्रमश: 1.50 करोड़ और 1.25 करोड़ की कमाई की है।

पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन 

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने इन दोनों से कम कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की चर्चा को देखते हुए कहा जा रहा था कि, इसकी ओपनिंग दमदार होगी, लेकिन पहले दिन की कमाई बहुत अच्छी नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, वीकेंड और सोमवार को होली की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई बढ़ेगी। ये भी पढ़ें: Holi 2024: महाकाल के दरबार में सबसे पहले खेली जाएगी होली, CM यादव ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं इस बीच, फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणदीप हुड्डा की मेहनत साफ नजर आ रही है। उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा इसके डायरेक्शन व प्रॉडक्शन का काम भी संभाला है। फिल्म पर पिछले कुछ साल से रणदीप हुड्डा काम कर रहे थे। बता दें कि, इस फिल्म के निर्माण के लिए उन्होंने अपना घर भी बेच दिया था। अब यह तो जल्द ही पता चल जाएगा कि फिल्म को वीकेंड पर दर्शक मिलते हैं या पहले दिन जैसी कमाई होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)