फीचर्ड मनोरंजन

सुस्त पड़ी ’Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani’ की रफ्तार, कमाई में भी आई गिरावट

Rocky-aur-rani-kii-prem-kahani
Rocky-aur-rani-kii-prem-kahani मुंबईः करण जौहर निर्देशित ’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वीकेंड पर फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। अब चौथे और पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 7.25 से 7.75 करोड़ का बिजनेस किया है। ’सैकनिक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने अब तक कुल 73.62 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कुछ और दिन लगेंगे। इस बात की चर्चा हो रही है कि ये फिल्म सात दिनों में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ये भी पढ़ें..Main Nikla Gaddi Leke Song Out: झूमने पर मजबूर कर देगा... फिल्म के बजट और रिस्पॉन्स को देखते हुए यह चरण 5 दिनों के भीतर पूरा हो जाना चाहिए था। इस फिल्म से करण जौहर ने 8 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी की है। फिल्म में आलिया एक बंगाली लड़की और रणवीर एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, क्षिति जोग समेत कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)