लखनऊः प्रदेश की राजधानी में जब एक साथ छह दुकानें 30 फीट नीचे जमीन में धंस गईं। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त दुकाने बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
लाजपत नगर निवासी कमल की दो दुकानें चौक थानाक्षेत्र स्थित फायर स्टेशन के सामने बनी हुई है। उन्हीं के बगल में मलिहाबाद निवासी राहुल, माली खां सराय निवासी अवनीश अग्निहोत्री और चौक निवासी वीरेन्द्र की दुकानें है। प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो आज सुबह अचानक इन दुकानदारों की दुकानें 30 फीट नीचे जमीन में धंस गई। इससे इलाके में हड़कम्प मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमींदोज हुई दुकानों की गहराई काफी अधिक थी। गहरे गड्ढे में मिट्टी भरी नहीं थी। तीन मंजिला ऊंचे पिलर खड़े करके दुकानें बनाई गई थी। पिलर अब जर्जर हो चुके थे, इसी की वजह से छह दुकानें धंस गई है।
यह भी पढे़ंः-उपवास, भूख हड़ताल, और थाली पीटकर आंदोलन को धार देंगे किसान, सरकार ने भी उठाया ये बड़ा कदम
जर्जर हो चुके थे पिलर, अधिक थी गहराई
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया जहां दुकाने बनी थीं उसकी गहराई काफी अधिक थी। गहरे गड्ढे में मिट्टी भरी नहीं थी। तीन मंजिला ऊंचे पिलर खड़े करके दुकाने बनाई गई थी। पिलर अब जर्जर हो चुके थे।