फीचर्ड राजस्थान

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर

road-accident-1

जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर जिले हुए भीषण सड़क हादसे (road accident) में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। यहा हादसा बिलाड़ा तहसील क्षेत्र में भावी के पास में गुरुवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि यह लोग चूरू से नागाणा देवी दर्शन को जा रहे थे। उनकी कार एक ट्रेलर के पीछे से घुस गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इधर घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी एमडीएम अस्पताल पहुंचे है।

ये भी पढ़ें..इफ्तार पार्टी में आपस में भिड़े इमरान और पीएम शहबाज के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

पुलिस ने बताया कि चूरू जिले का रहने वाला राजपूत परिवार देवी दर्शन को नागाणा मंदिर को दर्शनार्थ जा रहे थे। उनकी कार जब बिलाड़ा के भावी गांव की सरहद में पहुंची तब मोड़ पर अपने से आगे चल रहे एक ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में चूरू के रहने वाले 19 साल के विजय सिंह पुत्र पवन सिंह, 20 साल का उदय प्रताप सिंह पुत्र चैन सिंह, मंजूकंवर पत्नी पवन सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र पवन सिंह, दर्पणकंवर पत्नी वीरेंद्र सिंह एवं 19 साल की मधु पुत्री चैन सिंह की मौत हो गई। जबकि हादसे (road accident) में 40 साल का पवन सिंह पुत्र समुंद्र सिंह, 39 साल की संजू कंवर पत्नी पवन सिंह एवं चैन सिंह घायल हो गए। इनमें दो लोगों को जोधपुर रैफर किया गया है।

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1514804071806697477?s=20&t=8SyhRQgFvlwMaVeY5rteKQ

उधर इस हादसे पर सीएम गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा कि, "जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)