उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

आजम खान ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से इसलिए मिलने से किया था इनकार, सामने आई असली वजह

Ajay Rai-Azam Khan
Ajay-Rai-Azam-Khan लखनऊः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सजा काट रहे आजम खान के सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद गुरुवार को कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने म‍िलने पहुंचे। हालांकि आजम ने अजय राय से म‍िलने से इनकार कर द‍िया। आजम ने कहा कि तीसरी बार मिलने का मौका मिला तो अजय राय से मिलूंगा। जेल मैनुअल के मुताबिक एक पखवाड़े में सिर्फ दो मुलाकात का प्रावधान है। इसमें कैदी की इच्छा के मुताबिक लगातार दो दिन तक मुलाकात कराई जा सकती है, लेकिन पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा है कि सिर्फ उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को ही उनसे मुलाकात की इजाजत दी जाए। उन्होंने कहा है कि वह अजय या किसी और से तभी मिलेंगे जब उन्हें तीसरी मुलाकात का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें..भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ने ली त्रिपुरा के 20वें राज्यपाल की शपथ

आजम से मुलाकात न होने पर भाजपा पर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले बुधवार को आज़म के बेटे अदीब, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने मुलाकात की थी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आने की चर्चा थी, जिसे मुस्लिमों को रिझाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं आजम खान से मुलाकात न होने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साथा उन्होंने कहा कि जेल की सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक कल अर्जी भी भेज दी गई। कांग्रेस कार्यालय को भी एक ईमेल भेजा गया। इसके बावजूद जब हम यहां आये तो जेल प्रशासन ने कहा कि हम आपसे नहीं मिल सकते। अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार के दबाव के कारण जेल प्रशासन हमें आजम खान से मिलने नहीं दे रहा है। उनके खिलाफ प्रताड़ना की कार्रवाई की जा रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है। हम आजम खान के लिए फलों की टोकरी लेकर आये थे। प्रशासन ने ले लिया है, मुझे नहीं पता कि प्रशासन हमारे प्यार का फल आजम खान तक पहुंचाएगा या नहीं।

जेल अधीक्षक ने बताई अजय राय से न मिलने की वजह

इस बीच, जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि आजम खान किसी नेता से नहीं मिलना चाहते। दो मुलाकातों के कारण किसी से नहीं मिलूंगा। बेटे अदीब के बाद आजम खान की बहन उनसे मिलने जा रही हैं। जेल नियमों के मुताबिक 15 दिन में सिर्फ दो बार ही मुलाकात का मौका मिलता है, इसलिए आजम अपने परिवार के अलावा किसी और से मुलाकात नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खान सीतापुर में, बेटे अब्दुल्ला आजम हरदोई में और आजम की पत्नी रामपुर जेल में बंद हैं। इस पर अजय राय ने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों को पूरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस उत्पीड़न की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ आजम खान के साथ खड़ी है। आज यूपी सरकार के दबाव में जेल प्रशासन ने हमें मिलने नहीं दिया।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)