नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि पंजाब की हार से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है। सिसोदिया ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज केजरीवाल के घर पर पुलिस के साथ मिलकर भाजपा के लोगों ने तोड़फोड़ की है। सिसोदिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पुलिस को उन्हें रोकना चाहिए था वह पुलिस उपद्रवियों को लेकर आई। दिल्ली में मुख्यमंत्री के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी जिले के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने बुधवार को आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और जमकर नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिये। यह विरोध प्रदर्शन कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए गए अरविंद केजरीवाल के बयान के विरोध में हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-WWC 2022 AUS vs WI: वेस्टइंडीज को रौंदकर शान से फाइनल...
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। सुबह लगभग 11:30 बजे 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास के पास पहुंचे। वे सभी मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)