प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

Akanksha Dubey Death Case: सिंगर समर सिंह पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

bhojpuri- singer-samar-singh-arrested
bhojpuri- singer-samar-singh-arrested वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी गायक समर सिंह यादव से पुलिस पूछताछ करेगी। बुधवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन व फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय तान्या गुप्ता की अदालत ने पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। सिंगर समर सिंह की 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल की शाम पांच बजे तक की पुलिस रिमांड अदालत से स्वीकृत हुई है। पुलिस ने कोर्ट ने सिंगर समर सिंह से पूछताछ के लिए सात दिन के रिमांड की मांग की थी। इसके पहले चौकाघाट स्थित जिला कारागार से समर सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुआ। अदालत ने सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद समर सिंह का कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। सारनाथ पुलिस ने गायक समर सिंह की सात दिन की रिमांड अदालत से मांगी थी। उल्लेखनीय है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेन्द्र के कमरे में बीते 26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव फंदे के सहारे बेड पर बैठी मुद्रा में मिला था। ये भी पढ़ें..Fatehpur: सड़क किनारे मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या... 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह यादव और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। छह अप्रैल की रात गाजियाबाद से समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे गाजियाबाद की अदालत में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने समर सिंह को रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)